शनिवार को बकेवर-लखना मार्ग पर एक ई-रिक्शा नीलगाय से टकराकर पलट गया, जिससे चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
यह घटना केके पेट्रोल पंप के समीप हुई। जानकारी के अनुसार, ई-रिक्शा बकेवर से लखना की ओर जा रहा था, तभी अचानक सड़क पर एक नीलगाय आ गई। उसे बचाने के प्रयास में चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया और रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया।
घायलों की पहचान ई-रिक्शा चालक प्रवीण, सवारी भूरी देवी और उनके बेटे देव के रूप में हुई है। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को पचास शैय्या अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार किया। चिकित्सकों के अनुसार, सभी की हालत अब स्थिर है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर आए दिन नीलगायों के सड़क पर आने से दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। लोगों ने प्रशासन से ऐसे हादसों की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

