उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस) सैफई के बाल रोग विभाग ने एटाawah अकादमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के सहयोग से “फर्स्ट गोल्डन मिनट प्रोजेक्ट” के अंतर्गत एकदिवसीय बेसिक नवजात पुनर्जीवन कार्यक्रम (NRP) का सफल आयोजन 31 अक्टूबर 2025 को अफसर क्लब, यूपीयूएमएस सैफई में किया।

कार्यक्रम का आयोजन माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के संरक्षण में हुआ। इस अवसर पर प्रो. (डॉ.) आदेश कुमार (डीन, संकाय चिकित्सा) एवं प्रो. (डॉ.) एस. पी. सिंह (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

डॉ. आई. के. शर्मा (अध्यक्ष, एटाawah अकादमी ऑफ पीडियाट्रिक्स) और डॉ. दिनेश कुमार (विभागाध्यक्ष, बाल रोग विभाग एवं संयोजक अध्यक्ष) के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को नवजात पुनर्जीवन संबंधी ज्ञान व व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में विशेषज्ञ प्रशिक्षक डॉ. पंकज कुमार, डॉ. शिव प्रताप सिंह, डॉ. ब्रजेंद्र सिंह और डॉ. संतोष कुमार लोधी द्वारा हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग दी गई।
आयोजन सचिव डॉ. दुर्गेश कुमार, स्थानीय संयोजक डॉ. निशांत शर्मा, तथा संचालनकर्ता डॉ. मुनीबा अलीम ने कार्यक्रम को सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराया।
सत्र का समापन संवादात्मक चर्चा, प्रमाणपत्र वितरण और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। यह कार्यशाला प्रतिभागियों के लिए ज्ञानवर्धन और कौशल विकास का प्रेरणादायक अवसर साबित हुई।

 
                                    


