भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 27 अक्टूबर 2025 को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) कराए जाने का कार्यक्रम जारी किया गया है। इसी क्रम में आज दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को जिलाधिकारी इटावा की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक आहूत की गई।

बैठक में सभी राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए मतदाता सूची के शुद्धिकरण, नए मतदाताओं के पंजीकरण तथा मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की।

उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का सटीक एवं पारदर्शी होना लोकतांत्रिक व्यवस्था की बुनियाद है। इस कार्य में सभी दलों का सहयोग अपेक्षित है ताकि आगामी चुनावों में किसी भी प्रकार की त्रुटि न रहे।
बैठक में उपस्थित सभी दलों के पदाधिकारियों ने निर्वाचन प्रक्रिया में सहयोग देने का आश्वासन दिया और मतदाता जागरूकता अभियान को और प्रभावी बनाने पर बल दिया।

