वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना प्रभारी, थानाध्यक्ष एवं चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित बैंकों और विभिन्न वित्तीय संस्थानों का सुरक्षा निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारियों ने बैंक परिसर, सीसीटीवी कैमरे, अलार्म सिस्टम, गार्ड ड्यूटी रजिस्टर एवं नकद लेनदेन की सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। साथ ही बैंक प्रबंधकों को सतर्कता बरतने, संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने और सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

इस दौरान पुलिस ने बैंक ग्राहकों को भी जागरूक करते हुए बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति को अपनी निजी जानकारी या एटीएम पिन साझा न करें। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की यह पहल आम जनता में विश्वास और सुरक्षा की भावना को मजबूत करती दिखाई दी।


