उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेडिकल साइंसेज़ (यूपीयूएमएस) के पैथोलॉजी विभाग के दो पीजी छात्रों की शोध परियोजनाओं को आईसीएमआर-डीएचआर (इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च – डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ रिसर्च) द्वारा वित्तीय सहायता प्राप्त हुई है। यह संस्थान की बढ़ती शोध उत्कृष्टता और राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता का प्रमाण है।
पहली परियोजना डॉ. अनुप्रिया सिंह द्वारा संचालित की जा रही है, जो मूत्राशय के कैंसर के सटीक आणविक वर्गीकरण पर केंद्रित है। दूसरी परियोजना डॉ. शरीफ उर रहमान चौधरी द्वारा की जा रही है, जो डब्ल्यूएचओ 2021 दिशानिर्देशों के अनुसार सीएनएस (CNS) ट्यूमर के एकीकृत वर्गीकरण पर आधारित है। दोनों शोध कार्य डॉ. पिंकी पांडे, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, पैथोलॉजी विभाग के मार्गदर्शन में संचालित हैं।
माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा, “यह सफलता यूपीयूएमएस में सशक्त शोध संस्कृति और युवा शोधकर्ताओं की प्रतिबद्धता का परिणाम है। यह उपलब्धि कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के निदान और उपचार में नई दिशा प्रदान करेगी।”
यह उपलब्धि यूपीयूएमएस की निरंतर प्रगति और स्वास्थ्य अनुसंधान के क्षेत्र में उसके महत्वपूर्ण योगदान का प्रतीक है।

