बकेवर में पंडित ब्रजेश शर्मा के माता-पिता के यहां आयोजित भोज एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य पहुंचे। उन्होंने दिवंगत आत्माओं के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए और परिवारजनों से भेंट कर संवेदना व्यक्त की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ब्रजेश शर्मा के माता-पिता का जीवन समाज के लिए प्रेरणादायी रहा है और उनकी स्मृति सदैव बनी रहेगी। कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।

