जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय इटावा में संत शिरोमणि नामदेव की जयंती बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू, जिला महासचिव वीरु भदौरिया सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने संत नामदेव जी के जीवन एवं उपदेशों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने समाज में समानता, प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया। जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू ने कहा कि समाजवादी पार्टी संतों और महापुरुषों के दिखाए मार्ग पर चलने के लिए सदैव प्रेरित करती है।

