जसवंतनगर विधानसभा के ताखा ब्लॉक अंतर्गत ऊसराहार निवासी पूर्व मंडल अध्यक्ष राहुल राज वर्मा के नवीन प्रतिष्ठान ‘वेदिका सेल्फ स्टडी लाइब्रेरी’ का भव्य उद्घाटन किया गया।

उद्घाटन समारोह में जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने फीता काटकर पुस्तकालय का विधिवत उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने नन्ही गुड़िया रानी ‘वेदिका’ को उसके प्रथम जन्मदिन के अवसर पर आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य नागरिकों एवं समाजसेवियों ने कहा कि ‘वेदिका सेल्फ स्टडी लाइब्रेरी’ शिक्षा एवं अध्ययन के क्षेत्र में छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन साबित होगी। समारोह में पुस्तकालय के महत्व और शिक्षा के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया।

