बकेवर:- नगर पंचायत बकेवर में गोवर्धन पूजा के अवसर पर नगर पंचायत गौशाला लखना रोड पर चेयरमैन विवेक यादव सन्नी ने पहुंचकर गायों की पूजा अर्चना के साथ गायों को माल्यापर्ण करते हुए गौवंशों को गुड़, चना और केला खिलाया। इस दौरान उन्होंने गौसेवा का प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करते हुए सेवा और स्नेह का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि गौवंश भारतीय संस्कृति, परंपरा और आस्था का प्रतीक हैं।
इनकी सेवा करना न केवल एक नैतिक जिम्मेदारी है, बल्कि यह एक पुण्य कार्य भी है। उन्होंने उपस्थित लिपिक और कर्मचारियों को गौशाला में सफाई,चारा, चिकित्सा और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी पशु को असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि दीपावली जैसे पावन पर्व पर गौसेवा का संदेश समाज को संवेदनशीलता और करुणा की ओर प्रेरित करता है।
इस मौके पर नगर पंचायत लिपिक स्वीकृत शरण व सुशील त्रिपाठी बबलू व नगर पंचायत सफाई नायक कल्लू दीक्षित सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।