“पुलिस स्मृति दिवस” के अवसर पर जनपद पुलिस द्वारा उन वीर पुलिसकर्मियों को नमन किया गया जिन्होंने अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा ने शहीद पुलिसकर्मियों की स्मृति में पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारियों और जवानों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस बल के इन वीर सपूतों का बलिदान सदैव प्रेरणा स्रोत रहेगा। उन्होंने शहीद परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस विभाग सदैव उनके साथ खड़ा है।
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।