बकेवर:- लॉर्ड मदर पब्लिक स्कूल में रंगोली और दीया मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन दिवाली के उपलक्ष्य में किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के चार हाउस – शिवाजी हाउस, टैगोर हाउस, अशोका हाउस, और रमन हाउस ने भाग लिया।
रंगोली प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में रमन हाउस ने 26 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि टैगोर हाउस ने 22 अंकों के साथ द्वितीय और अशोका हाउस ने 21 अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में रमन हाउस ने 24 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अशोका और टैगोर हाउस ने 22 अंकों के साथ द्वितीय और शिवाजी हाउस ने 20 अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
दीया मेकिंग प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में टैगोर हाउस ने 26 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अशोका हाउस ने 25 अंकों के साथ द्वितीय और शिवाजी हाउस ने 22 अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका विद्यालय के उप प्रबंधक डॉ. मोरिस , प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र सिंह, और अकाउंटेंट अंशु दीक्षित ने निभाई। विद्यालय के उप प्रबंधक डॉ. मोरिस (MBBS) और प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र सिंह ने सीनियर वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों की सराहना की। इस अवसर पर एक्टिविटी इंचार्ज ऋतू शुक्ला व हाउस इंचार्जेज एकता शर्मा, आशी, दीप्ती त्रिपाठी, निशा, लवली, नेहा तथा समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।