बकेवर:- कस्बा स्थित बाबूराम सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कालेज में जूनियर डिवीजन के छात्र छात्राओं के लिए एनसीसी की सौ सीटें स्वीकृति की गई है। जिसमें 33 प्रतिशत सीटें छात्राओं के लिए आरक्षित की गई है।
बाबूराम सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य बेनीराम पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रबंध समिति के प्रयास से राष्ट्रीय छात्र सेन्य दल की 4 यूपी बटालियन द्वारा विद्यालय में जूनियर डिवीजन के लिए एनसीसी की सौ सीटें स्वीकृत की गई है जिसमें 33 सीटें छात्राओं के लिए रहेगी।
छात्र और छात्राओं के प्रवेश के लिए एनसीसी के सीटीओ अवनीश कुमार प्रशिक्षण सैन्य दल के साथ स्कूल में आए जहां कि उन्होंने छात्र छात्राओं की शारीरिक दक्षता की परीक्षा लेने के बाद एनसीसी में प्रवेश दिया।
इस मौके पर एनसीसी में प्रवेश मिलने पर स्कूल के जूनियर डिवीजन के छात्र उत्साहित नजर आए वहीं इस मौके पर प्रबंधक शिवप्रसाद यादव उप प्रबंधक विनीत यादव उप प्रधानाचार्य संजीव सक्सेना , कृपा शंकर, अनिरुद्ध,अनुज कुमार, संदीप यादव आदि ने मौके पर मौजूद रहकर छात्रों का उत्साह वर्धन किया।