विकास भवन परिसर में आज पोषण मेला आयोजित किया गया, जिसमें सदर विधायक सरिता भदौरिया, जिलाधिकारी सुभ्रांत कुमार शुक्ल और मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम उपस्थित रहे।
मेले का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय में पोषण जागरूकता बढ़ाना तथा संतुलित आहार, स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना था। मेले में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण आहार, आयरन, एनीमिया, स्तनपान, टीकाकरण और स्वच्छता से संबंधित आकर्षक प्रदर्शनियाँ लगाई गईं।
गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं के लिए पोषण परामर्श शिविर भी आयोजित किया गया, जहां उन्हें व्यक्तिगत सुझाव और जानकारी दी गई। मेले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया, जिससे उनकी मेहनत और समर्पण की सराहना की गई।
इस आयोजन ने ग्रामीणों में स्वास्थ्य और पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।