लखना:- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लखना पर रविवार को जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जहां लखना व आसपास ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों ने पहुंचकर इस समय चल रहे सीजनल बुखार,खांसी,खुजली के मरीजों ने पहुंचकर जांचे कराकर दबाएं निशुल्क प्राप्त की।
रविवार को लखना पीएचसी पर आयोजित जन आरोग्य मेले में चिकित्साधिकारी डा संजय आन्नद द्वारा इस समय मौसम परिवर्तन के चलते खांसी,जुकाम, सीजनल बुखार,सहित सिर दर्द बदन दर्द सहित अन्य बीमारियों के मरीजों की जांचों को कराकर दबाएं बितरित की गयी। इस मौके फार्मासिस्ट संजय बिक्रम सिंह,एल टी शिवा,बार्ड ब्याय शिवम कुमार उपस्थित रहे।