इटावा:- समाज की ज्वलंत समस्या मद्यपान के नशा की आदत से बर्बाद हो रहे अनेकों परिवारों को राहत प्रदान करने हेतु सार्थक पहल के रूप में जायण्ट्स ग्रुप आफ दतावली द्वारा डॉ.शिवराज सिंह यादव सदस्य केन्द्रीय समिति जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन एवं श्रीमती ऊषा यादव सदस्य विशेष समिति जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त संयोजकत्व में आयोजित धर्मार्थ चिकित्सा शिविर में मद्यपान के नशा की आदत छुड़ाने हेतु तीन दिन की नशा निवारण आयुर्वेदिक दवाई के निःशुल्क वितरण के साथ साथ नपुंसकता,ल्यूकोरिया, मासिक धर्म अनियमितता, मैनापोज आदि गुप्त रोग एवं बवासीर रोगियों का परीक्षण करके रोगानुसार उपयोगी आयुर्वेदिक औषधियां तीन दिन के लिए मुफ्त वितरित की गईं।
रविवार को प्रातः काल 10.00 बजे से अपराह्न 1.00 बजे तक इटावा में भर्थना चौराहा स्थित डॉ.शिवराज सिंह यादव के मां लक्ष्मी क्लीनिक पर आयोजित धर्मार्थ चिकित्सा शिविर में डा. शिवराज सिंह यादव सदस्य केन्द्रीय समिति जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन ने बताया कि जायण्ट्स दतावली द्वारा प्रत्येक माह के दूसरे रविवार को यह सुविधा अनवरत मिलती रहेगी।
समाज के जागरूक समाज सेवियों से सादर अनुरोध है कि इस विकराल समस्या से निजात पाने हेतु अपने आस पास परिचित नशा की आदत वाले व्यक्ति को स्वयं या उनके परिवारी जनों को भेज कर नशा निवारण सेवा कार्य में सहयोग करें।