भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- होली प्वाइण्ट एकेडमी में “आर्यभट्ट गणित चैलेंज 2025“ का सफल आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एस0ए0वी0 इण्टर कॉलेज के सेवानिवृत्त गणित शिक्षक हरस्वरूप मिश्रा ने शिरकत की।
गुरूवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। इस मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री मिश्रा ने कहा कि गणित से डरने की बिल्कुल आवश्यकता नहीं है, बल्कि मित्रता का विषय बताकर बच्चों से कहा कि वे गणित के सिद्धांतों का प्रयोग रोजमर्रा की जिंदगी में करें, निरंतर अभ्यास करें, तथा अपनी सोचने-समझने की शक्ति को विकसित करें। उन्होंने बच्चों को छोटी गलतियों से सीखने और प्रयासरत रहने की सलाह दी। इससे पूर्व विद्यालय निदेशक डा0 प्रदीप चन्द्र पाण्डेय व प्रधानाचार्य मनोज मिश्रा ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर स्वागत सम्मान किया। इस दौरान आनन्द तिवारी, गौरव वर्मा, अमित श्रीवास्तव, अरूण मोटवानी, रीना शर्मा, अनुराग दीक्षित, अवनीश शर्मा, प्रमोद दुबे, शिवम यादव, अभिषेक सक्सेना, के0पी0 सिंह, अजय यादव आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का संचालन वरूण शाक्य ने किया।