निधन उपरांत उत्तर प्रदेश सरकार में होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा एवं जनपद प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति तथा भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता उनके आवास पर पहुंचे और शोक संवेदना प्रकट की।
इस दौरान मंत्री व जिलाध्यक्ष ने शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति और परिवार को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करें।
नगर पालिका इटावा में वरिष्ठ लिपिक पद पर तैनात राजीव यादव के दुखद निधन की सूचना से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई। श्रद्धांजलि सभा में स्थानीय जनप्रतिनिधि, नगर पालिका के कर्मचारी व गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।