चौबिया से झंडा लेकर पहुंचे युवा नेता विपिन सविता ने सैफई में समाजवादी आंदोलन के प्रणेता, पूर्व मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रक्षा मंत्री नेता जी मुलायम सिंह यादव की समाधि पर झंडा चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। यह क्षण वहां मौजूद हर व्यक्ति के लिए भावुक करने वाला रहा।
विपिन यादव ने इस अवसर को केवल श्रद्धांजलि तक सीमित न रखते हुए इसे एक नई परम्परा का रूप दिया। उन्होंने कहा कि नेता जी का जीवन संघर्ष, संघर्षशील युवाओं के लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत रहेगा और यह झंडा समाजवादी विचारधारा की उस लौ का प्रतीक है जो हमेशा जलती रहेगी।
कार्यक्रम में मौजूद युवाओं ने झंडा चढ़ाने की इस परम्परा को नेता जी की विरासत को जीवंत रखने का प्रयास बताया। सभी ने कहा कि समाजवादी विचारधारा केवल इतिहास की बात नहीं है, बल्कि आज भी जनमानस के लिए रास्ता दिखाने वाली शक्ति है।
इस मौके पर उनके साथ वी.पी. यादव (पूर्व छात्र सभा जिला अध्यक्ष), सचिन यादव (वसगबां), हिमांशु, असित, डिंपल, आलोक, अंकुश, आशु, ऋतिक और शिवम मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में नेता जी के आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया और उनके बताये रास्ते पर चलने का प्रण किया।