नारायण कॉलेज ऑफ साइंस एंड आर्ट्स, इटावा में विश्व पर्यटन दिवस बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडीआईओएस डॉ. मुकेश यादव, जिला पर्यटन अधिकारी मोहित मनोहर सिंह, प्राचार्य डॉ. धर्मेंद्र शर्मा एवं योगेश दुबे ने अपनी उपस्थिति से छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। मंच से वक्ताओं ने पर्यटन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पर्यटन न केवल ज्ञान और अनुभव प्राप्ति का माध्यम है, बल्कि यह सांस्कृतिक आदान-प्रदान और समाज एवं राष्ट्र की प्रगति का भी एक प्रमुख स्तंभ है।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों और प्राचार्य ने प्रतिभागी छात्रों की सराहना की और उन्हें पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया।