समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार को इटावा में क्षेत्र से आए हुए लोगों से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा जनता की आवाज उठाने और उनके अधिकारों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
जनता से संवाद के दौरान लोगों ने क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं, विकास कार्यों और व्यक्तिगत समस्याओं को सामने रखा। शिवपाल सिंह यादव ने ध्यानपूर्वक सभी बातों को सुना और आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा।