सदर विधानसभा के इटावा प्रथम मंडल के सुन्दरपुर शक्तिकेंद्र के बूथ नंबर-88 स्थित भाजपा कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुप्रतिक्षित कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 126वें एपिसोड को जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता एवं पार्टी पदाधिकारीयों ने एक साथ सुनकर लाभ लिया।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आरएसएस की शताब्दी की यात्रा अद्भुत, अभूतपूर्व और प्रेरक है, जो पिछले 100 वर्षों से राष्ट्र सेवा में समर्पित रही है। उन्होंने बताया कि देश में जहाँ भी प्राकृतिक आपदा आती है, आरएसएस के स्वयंसेवक सबसे पहले वहां पहुँचते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्र सेवा में स्वयं को समर्पित हर स्वयंसेवक को उनकी शुभकामनाएं देते हैं।
कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के संदेश को ध्यानपूर्वक सुना और राष्ट्र सेवा एवं सामाजिक योगदान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।