जनपद इटावा के विकास खण्ड जसवन्तनगर की ग्राम पंचायत धरवार में ग्रामीण पुस्तकालय का संचालन प्रारम्भ हो गया है। इस पुस्तकालय के माध्यम से बच्चों और युवाओं को अब गांव में ही बेहतर अध्ययन सुविधा उपलब्ध होगी। पुस्तकालय में विभिन्न विषयों की पुस्तकें उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को और बेहतर बना सकेंगे। साथ ही युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी मदद मिलेगी।
ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि पुस्तकालय का उद्देश्य शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाना और ज्ञान की पहुँच प्रत्येक घर तक सुनिश्चित करना है। इस अवसर पर ग्रामीणों ने पुस्तकालय के उद्घाटन का स्वागत करते हुए कहा कि यह पहल गाँव के बच्चों और युवाओं के भविष्य को नई दिशा देने वाली साबित होगी।
स्लोगन – “पढ़ेगा गाँव, बढ़ेगा गाँव”