नर्सिंग संकाय द्वारा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने और समय पर हस्तक्षेप तथा सहानुभूति को बढ़ावा देने के लिए वार्ता, प्रश्नोत्तरी और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में छात्रों और प्रतिभागियों ने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर ज्ञान साझा किया और इस पर चर्चा की। इसके अलावा, क्विज़ और प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता और समझ विकसित करने पर जोर दिया गया।
संस्था ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयासों ने मानसिक स्वास्थ्य पर बनी चुप्पी को तोड़ने में मदद की है।
कार्यक्रम का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को व्यापक स्तर पर फैलाना और समय पर हस्तक्षेप के महत्व को समझाना बताया गया।