वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन में मिशन शक्ति 5 अभियान के तहत इटावा जिले के लवेदी इलाके में थाना प्रभारी प्रीति सेंगर ने ईंट भट्टों पर पहुंचकर महिलाओं और बालिकाओं की समस्याएं सुनीं।
इस दौरान उन्होंने महिला सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी, जिनमें वीमैन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112 और चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 शामिल हैं।
थाना प्रभारी प्रीति सेंगर ने महिलाओं और बालिकाओं को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने क्षेत्र में बेवजह घूम रहे अराजकतत्वों को सख्त हिदायत भी दी।
यह पहल महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा, जागरूकता और आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूत कदम साबित हो रही है।