शहर में आज पारस बुलानी के नवीन प्रतिष्ठान का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें अनेक गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। इस अवसर पर समाजसेवी राजू गुप्ता ने कार्यक्रम में शामिल होकर नए प्रतिष्ठान के लिए शुभकामनाएं दीं।
राजू गुप्ता ने कहा कि यह नया प्रयास नगर के लिए उपयोगी साबित होगा और व्यवसाय में नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करेगा। उन्होंने ईश्वर से कामना की कि व्यवसाय दिन-दुगनी और रात-चौगुनी तरक्की करे।
उद्घाटन समारोह में उपस्थित लोगों ने भी नवोदित प्रतिष्ठान की सराहना की और इसके सफल संचालन की कामना की।