इटावा विधानसभा अंतर्गत बसरेहर कस्बा में माता रानी के जागरण का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता पार्टी पदाधिकारियों के साथ पहुंचकर माता रानी की पूजा-अर्चना की।
जिलाध्यक्ष ने माता रानी के समक्ष जनपद वासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि मां का आशीर्वाद सभी भक्तों के जीवन में सुखद परिवर्तन लाए और समाज में आपसी सद्भाव व एकता की भावना को मजबूत करे।
जागरण कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे और भक्ति गीतों के साथ माता रानी की आराधना कर माहौल को भक्तिमय बना दिया।