भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- जगतजननी माँ भगवती के भव्य पाण्डाल में सांय संगीतमयी ध्वनियोें के बीच सम्पन्न होने वाली आरती में सैकडों श्रद्धालु महिला-पुरूष भक्तजन सहभागिता करके माँ दुर्गा का प्रतिदिन सामूहिक रूप से गुणगान कर रहे हैं।
कस्बा के मुहल्ला मोतीगंज स्थित राजाराम पोरवाल पीतल वालों के हाता में श्री नवदुर्गा पूजा समिति (रजि0) के तत्वाधान में चल रहे 29वें श्री नवदुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान आचार्य राहुल दीक्षित द्वारा कराये गये वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत पूजन अर्चन किया जा रहा है। तदुपरान्त सैकडों की संख्या में मौजूद श्रद्धालु भक्तजन साज-सज्जायुक्त उच्च सिंहासन पर विराजमान जगतजननी माँ भवानी के विभिन्न स्वरूपों के दर्शन कर संगीतमयी आरती में सहभागिता करके प्रतिदिन जगतजननी माँ दुर्गा की स्तुति कर उनका आवाहन रहे हेैं। इस दौरान समिति संरक्षक बृजेश गुप्ता रूपे, राजीव पोरवाल, अध्यक्ष संजीव दीक्षित गपूडे, महामंत्री भरत पोरवाल, कोषाध्यक्ष श्याम पोरवाल, विपिन पोरवाल छोटे, सोनू मिश्रा डीलर, प्रशान्त अवस्थी, प्रदीप गुप्ता, रोहित गुप्ता, नेक्से पोरवाल, हरिओम दुबे आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
वहीं ऊँ श्री पागलबाबा गंगासागर धाम पर भी विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रि के पुनीत पर्व पर आकर्षक साज-सज्जायुक्त विशालकाय प्रांगण में माँ भगवती के नौ स्वरूपों के दर्शन कराये जा रहे हैं। जहाँ आचार्य श्रीकृष्ण अवस्थी द्वारा विधिवत पूजन अर्चन व आरती करायी जा रही है। संस्था के मुख्य न्यासी कार्यक्रम संयोजक श्याम सुन्दर चौरसिया की देखरेख में सांय संगीतमयी ध्वनियों पर सम्पन्न होने वाली आरती में नगर व क्षेत्र के सैकडों श्रद्धालु महिला-पुरूष भक्तजन माँ की झाँकियों के दर्शन पूजन उपरान्त आरती गायन कर माँ जगतजननी का आवाहन कर रहे हैं। इस दौरान गुड्डू चौरसिया, आशू चौरसिया सहित सैकडों व्यवस्थापकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।