इटावा के सांसद जीतेन्द्र ने शिक्षा, महिला, बाल, युवा एवं खेल संबंधी संसदीय स्थायी समिति की बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में इन क्षेत्रों से जुड़ी नीतियों, योजनाओं और उनके प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गई।
सांसद जीतेन्द्र ने शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण, युवाओं के कौशल विकास तथा खेलों के प्रोत्साहन पर अपने सुझाव प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि इन विषयों पर ठोस नीतिगत कदम उठाना राष्ट्र निर्माण की दिशा में बेहद जरूरी है।
बैठक के दौरान समिति के सदस्यों ने भी विभिन्न क्षेत्रों की चुनौतियों और संभावित समाधानों पर विचार साझा किए। सांसद जीतेन्द्र की सक्रिय भागीदारी को सराहते हुए बैठक में उपस्थित सदस्यों ने उनके सुझावों को महत्वपूर्ण करार दिया।