मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, इटावा की छात्रा कु0 सोम्या (कक्षा 7) को एक दिन के लिए प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) बनाया गया। प्रभारी सीडीओ के रूप में जिम्मेदारी निभाते हुए सोम्या ने विकास कार्यों एवं शिक्षा व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय सराय ऐसर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी सीडीओ ने विद्यालय परिसर की साफ-सफाई सुनिश्चित करने हेतु घास की कटाई कराई और बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के निर्देश दिए। यह पहल छात्राओं में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।