मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत इटावा के जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय की कक्षा 8 की छात्रा उन्नति को एक दिन का जिलाधिकारी बनाया।
इस अवसर पर छात्रा उन्नति ने महिला सशक्तिकरण और जागरूकता से जुड़े कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी की।
एक दिन की डीएम बनी उन्नति ने सबसे पहले जनपद के विभिन्न कार्यों की जानकारी ली और उसके बाद गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा निकाली जा रही महिला जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया और मिशन शक्ति के तहत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों को लेकर समाज में संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने कहा कि छात्राओं को आगे बढ़ाने और उनमें नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए ऐसे नवाचार बेहद आवश्यक हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मिशन शक्ति से छात्राओं और महिलाओं में आत्मविश्वास तथा समाज में सम्मानजनक स्थान प्राप्त करने की प्रेरणा मिल रही है।