जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हुए सेना के जवान सूरज सिंह यादव के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की गई। सैनिक कल्याण बोर्ड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सदर विधायक सरिता भदौरिया ने शहीद जवान की पत्नी को 35 लाख रुपए और पिता को 15 लाख रुपए का चेक भेंट किया।
इस अवसर पर सदर विधायक सरिता भदौरिया ने शहीद परिवार को हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि शहीद की विधवा पत्नी को रोजगार दिलाने की पूरी जिम्मेदारी उनकी होगी।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी सुभ्रांत कुमार शुक्ल सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। शहीद की शहादत को नमन करते हुए सभी ने उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं।