समुदाय चिकित्सा विभाग, यूपीयूएमएस सैफई द्वारा स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान (17 सितम्बर–2 अक्टूबर) के अंतर्गत आरएचटीसी, सैफई में एक स्वास्थ्य जागरूकता गोष्ठी का सफल आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रो. (डॉ.) एन.पी. सिंह ने महिलाओं के स्वास्थ्य को परिवार एवं समुदाय की समग्र भलाई का आधार बताते हुए सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए। गोष्ठी में निवारक स्वास्थ्य देखभाल, पोषण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य तथा नियमित स्वास्थ्य जांच की महत्ता पर विस्तृत चर्चा की गई।
लगभग 50 समुदाय के सदस्य, इंटर्न्स एवं फैकल्टी ने प्रो. पी.के. जैन के मार्गदर्शन तथा प्रो. (डॉ.) नरेश पाल सिंह के समन्वय में सक्रिय सहभागिता की। कार्यक्रम का समापन इस प्रेरणादायक संदेश के साथ हुआ कि “स्वस्थ नारी = सशक्त परिवार”।