उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस) के बाल रोग विभाग ने उत्तर प्रदेश बाल रोग अकादमी एवं इटावा बाल रोग अकादमी के सहयोग से “संक्रामक रोगों के निदानात्मक दृष्टिकोण” विषय पर एक दिवसीय सीएमई का सफल आयोजन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के मार्गदर्शन में हुआ। इस अवसर पर प्रमुख अतिथियों एवं विशेषज्ञों ने सीबीसी, सूक्ष्मजीवविज्ञान, क्षय रोग, रिकेट्सियल रोग, आंत्र ज्वर और मूत्र मार्ग संक्रमण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्याख्यान प्रस्तुत किए।
सीएमई में फैकल्टी, रेजिडेंट्स और बाल रोग विशेषज्ञों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। प्रतिभागियों ने इस शैक्षणिक आयोजन को अत्यंत ज्ञानवर्धक और उपयोगी बताया। आयोजकों ने इसे चिकित्सा शिक्षा और रोगी देखभाल की दिशा में सार्थक प्रयास करार दिया।