“स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” के अंतर्गत 18 सितम्बर 2025 को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस), सैफई में महिलाओं के स्वास्थ्य एवं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की रोकथाम पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) रामकांत यादव और चिकित्सा अधीक्षक प्रो. (डॉ.) एस.पी. सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।
विशेषज्ञ वक्ता स्त्री एवं प्रसूति रोग विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) कल्पना कुमारी ने एचपीवी टीकाकरण के महत्व, जोखिम कारकों और समय पर स्क्रीनिंग की आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं और छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उपयोगी जानकारी प्राप्त की।