अहेरीपुर महेवा में आयोजित PDA महापंचायत कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में इटावा के सांसद जीतेन्द्र दोहरे भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
महापंचायत में क्षेत्र की समस्याओं, संगठन की नीतियों तथा आगामी रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा हुई। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने कार्यक्रम में भाग लेकर नेतृत्व के प्रति अपना समर्थन और विश्वास जताया।
शिवपाल सिंह यादव ने अपने संबोधन में कहा कि PDA संगठन जनहित के मुद्दों को लेकर प्रतिबद्ध है और जनता की आवाज को मजबूती से उठाता रहेगा। वहीं, सांसद जीतेन्द्र दोहरे की उपस्थिति से कार्यक्रम का महत्व और बढ़ गया।