कलेक्ट्रेट सभागार में आज नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को समर्पित “मिशन शक्ति-5.0” का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के सभी 1,647 थानों में नवस्थापित मिशन शक्ति केंद्रों का उद्घाटन, मिशन शक्ति केंद्रों से संबंधित SOP पुस्तिकाओं का विमोचन तथा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, सशक्तिकरण एवं सम्मान के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
गौरतलब है कि मिशन शक्ति विशेष अभियान का शुभारंभ 17 अक्टूबर 2020 को मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में किया गया था। इसके अंतर्गत अब तक 4 चरण सफलतापूर्वक पूरे हो चुके हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग, गृह विभाग सहित 28 विभागों, समाजसेवी संस्थाओं एवं शैक्षणिक संस्थानों की सहभागिता से इस अभियान के माध्यम से 9 करोड़ से अधिक लोगों तक पहुंच बनाई गई और उन्हें सरकार की योजनाओं से जोड़ा गया।
आज के कार्यक्रम में सदर विधायक सरिता भदौरिया, जिलाधिकारी सुभ्रांत कुमार शुक्ल एवं वशिष्ठ पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव की गरिमामयी उपस्थिति रही। मिशन शक्ति-5.0 को लेकर जनपद इटावा में उत्साह एवं सकारात्मक संदेश देखने को मिला।