ग्राम पंचायतों में फैमिली आई.डी. कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जहाँ ग्रामीण अपने परिवार का पंजीकरण कराकर डिजिटल पहचान से जुड़ सकते हैं। इस पहल के तहत अब प्रत्येक परिवार को एक ही आई.डी. से जोड़ा जाएगा, जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ लेना और भी आसान हो जाएगा। एक आई.डी. के माध्यम से पूरे परिवार की पहचान सुनिश्चित होगी और लाभ सीधे परिवार आई.डी. से जोड़े जाएँगे।
इस प्रक्रिया से पारदर्शिता और त्वरित सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अपने नज़दीकी ग्राम पंचायत में लग रहे फैमिली आई.डी. कैम्प में पहुँचकर पंजीकरण अवश्य कराएँ और इस योजना का लाभ उठाएँ।