इटावा। सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत आज रेलवे स्टेशन परिसर में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित “नमो प्रदर्शनी” का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व, कृतित्व और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को विस्तार से दर्शाया गया।
मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष अरुण कुमार अन्नू गुप्ता ने फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जीवन देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत है और प्रदर्शनी के माध्यम से युवा पीढ़ी उनके संघर्ष, समर्पण और राष्ट्र सेवा की भावना से प्रेरित होगी।
कार्यक्रम में भाजपा नेता अंशुल दुबे सहित पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। प्रदर्शनी देखने आए आमजन ने भी प्रधानमंत्री के जीवन से जुड़े विभिन्न आयामों को जानकर गहरी रुचि दिखाई।