ग्रीन कैंपस, स्वस्थ भविष्य की भावना को साकार करते हुए उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय चिकित्सा विज्ञान (यूपीयूएमएस), सैफई में 17 सितम्बर 2025 को वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया गया। इस अवसर पर आदरणीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के नेतृत्व में संकाय सदस्यों, विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देना और स्वच्छ, हरित भविष्य का संदेश देना रहा। प्रतिभागियों ने परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाकर प्रकृति संरक्षण के महत्व पर बल दिया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संकल्प लिया।
इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि हर व्यक्ति का दायित्व है कि वह प्रकृति और पर्यावरण की सुरक्षा में योगदान दे। वृक्ष न केवल जीवन का आधार हैं, बल्कि स्वस्थ समाज और सतत भविष्य की नींव भी हैं।