देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के सुअवसर पर आज सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत इटावा रोडवेज बस स्टैंड पर श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया और परिसर की साफ-सफाई करते हुए लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाना हम सबके लिए गर्व की बात है। स्वच्छता अभियान न केवल सफाई का कार्य है, बल्कि यह समाज को एक सकारात्मक संदेश देने का भी माध्यम है।