समाजवादी पार्टी के महासचिव एवं लोकप्रिय नेता शिवपाल सिंह यादव का जसवंतनगर दौरे के दौरान एक भावुक दृश्य सामने आया। शहर से निकलते समय उनकी नज़र एक दुकान पर बैठे रामपाल यादव ‘प्रिंसिपल’, जो नेताजी के पुराने साथी भी रहे हैं, पर पड़ी।
तुरंत गाड़ी रुकवाकर शिवपाल सिंह यादव स्वयं दुकान तक पहुंचे और मास्टर साहब से मिलकर हालचाल जाना। इस अप्रत्याशित भेंट से स्थानीय लोग उत्साहित हो उठे और उन्होंने चाचा शिवपाल के सादगीपूर्ण स्वभाव की सराहना की।