कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को राष्ट्रीय पोषण माह की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में विभिन्न विभागों की ओर से चलाए जा रहे पोषण अभियान की प्रगति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पोषण संबंधी योजनाओं का लाभ ज़मीनी स्तर तक सुनिश्चित हो और जन-जन तक जागरूकता पहुंचे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।