“सैम्पलिंग के नाम पर उत्पीड़न बंद करो!” के नारे के साथ इटावा के व्यापारियों ने सोमवार को काली पट्टी बांधकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित के नेतृत्व में हुए इस आंदोलन में व्यापारियों ने आरोप लगाया कि प्रशासन द्वारा सैम्पलिंग की आड़ में व्यापारियों का अनावश्यक उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्यवाही से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है और व्यापारिक माहौल प्रभावित हो रहा है।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि इस प्रकार की कार्रवाई पर रोक नहीं लगी तो आंदोलन और अधिक तेज किया जाएगा। व्यापारियों ने जिला प्रशासन से तुरंत संज्ञान लेने और राहत प्रदान करने की मांग की।