सदर विधानसभा के रोडवेज बस स्टैंड स्थित माँ राज राजेश्वरी (केला करौली) मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पावन अवसर पर जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने व्यासपीठ से आशीर्वाद ग्रहण किया और प्रभु के चरणों में माथा टेका।
कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने जनपदवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की मंगलकामनाएं की। इस धार्मिक आयोजन से सभी श्रद्धालुओं ने आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त की और सामाजिक सौहार्द्र को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।
इस प्रकार के आयोजन जनपद के सांस्कृतिक और धार्मिक जीवन को समृद्ध करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, जिससे लोगों में भाईचारा और एकता की भावना भी दृढ़ होती है