आत्महत्या रोकथाम सप्ताह 2025 के अंतर्गत उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस), सैफई के सामुदायिक चिकित्सा विभाग द्वारा 15 सितम्बर 2025 को एक जागरूकता वार्ता का आयोजन किया गया। इस सत्र का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना और सकारात्मक संवाद व सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से आत्महत्या की रोकथाम करना था।
मुख्य वक्ता सुश्री निधि (ब्रह्मकुमारी) ने “आत्महत्या पर विमर्श की दिशा बदलना” विषय पर प्रेरणादायी संबोधन दिया। उन्होंने आत्म-देखभाल, करुणा और मानसिक स्वास्थ्य की सामूहिक जिम्मेदारी पर विशेष जोर दिया। उनके विचारों ने श्रोताओं को समाज में अधिक सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण अपनाने और मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियों का सामना कर रहे व्यक्तियों का सहयोग करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर निबंध लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन आशा, धैर्य और सामूहिक प्रयास का संदेश देते हुए किया गया, ताकि बदलाव की प्रेरणा मिले और जीवन बचाए जा सकें।