प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मनाए जा रहे ‘सेवा पखवाड़ा’ अभियान के तहत आज भाजपा कार्यालय इटावा में जिला पदाधिकारी बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने की।
बैठक में जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सेवा पखवाड़ा अभियान की रूपरेखा और कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जीवन सेवा और समर्पण का प्रतीक है, इसलिए पार्टी कार्यकर्ताओं को इस पखवाड़े के दौरान जनकल्याणकारी कार्यों में सक्रिय भूमिका निभानी होगी।
इस दौरान अभियान से जुड़ी कार्ययोजना तैयार की गई, जिसमें स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य जांच शिविर, वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर और जरूरतमंदों की सहायता जैसी गतिविधियों को शामिल किया गया। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने सेवा पखवाड़ा को सफल बनाने का संकल्प लिया।