भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा इटावा के तत्वावधान में रविवार को स्थानीय विद्यालय प्रांगण में चित्रकला एवं विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने जहां चित्रकला के माध्यम से सामाजिक सरोकारों, पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक विरासत को उकेरा, वहीं विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने नए-नए प्रोजेक्ट और प्रयोग प्रस्तुत कर सभी का ध्यान आकर्षित किया।
आयोजकों ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देना है। परिषद् पदाधिकारियों ने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों के व्यक्तित्व विकास में सहायक होती हैं।