चोखरकुआं प्राथमिक विद्यालय में आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित माता उन्मुखीकरण कार्यशाला का शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद, नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष एवं व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष शरद बाजपेयी ने किया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मुख्य अतिथि का स्वागत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कलात्मक गतिविधियों को महत्व देना आवश्यक है। नाट्य कला, मिट्टी एवं आटे से खिलौने या मूर्तियां बनाना, चित्रकारी, पेपर क्राफ्ट, नृत्य और खेल-कूद जैसी गतिविधियां बच्चों के मानसिक, सामाजिक और भावनात्मक विकास में सहायक होती हैं। उन्होंने कहा कि हमें घर का वातावरण सकारात्मक बनाए रखना चाहिए और बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
शरद बाजपेयी ने यह भी कहा कि जो माताएं पढ़ी-लिखी नहीं हैं, वे भी अपने बच्चों के साथ खेल-खेल में शिक्षा प्राप्त कर सकती हैं। बच्चों की बातें ध्यानपूर्वक सुनने से उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है और वे खुद को सहज महसूस करते हैं।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नुसरत जहां, एजूकेटर नीतू कुमारी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री डिम्पी शंखवार, गीता तिवारी, सुनील कुमारी, नीलम, रानी सोलंकी, सहायिका शशि प्रभा, तय्यबा खातून, लाभार्थी राधा, राममूर्ति, सुनीता, रुबाना बानो, रुखसार, माहिनूर, सुमन, खुशबू, नगीना, नादिरा आदि मौजूद रहीं।