थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के सुंदरपुर अड्डा पलटू निवासी सगीर ने आरोप लगाया है कि उनके गेराज पर बीते तीन सालों से संगीता नाम की महिला जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रही है। सगीर का कहना है कि संगीता आए दिन धमकियां देती है और बच्चों को झूठे मुकदमे में फंसाने की भी चेतावनी देती है।
पीड़ित सगीर के मुताबिक, 13 सितम्बर को जब वह सो रहा था तभी संगीता, विनीता और उनका बेटा आशु ने खुले बिजली के तार से उसे करंट लगाकर मारने की कोशिश की। इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया। होश आने पर उसने देखा कि विपक्षीगण मौके पर खड़े होकर तमाशा देख रहे थे। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हुए और सगीर के परिवार को सूचना दी।
सगीर की पत्नी साकिर का आरोप है कि जब वह मौके पर पहुंचीं तो विपक्षीगण ने उन्हें भी लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा। मारपीट के बाद उनका मोबाइल फोन भी छीन लिया गया। बाद में जब सगीर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने जाने लगा तो विपक्षियों ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से सुरक्षा और न्याय की मांग की है।