वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में एसओजी/सर्विलांस टीम व थाना बसरेहर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन अंतर्राज्यीय गौ तस्करों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से दो तमंचा 315 बोर, पाँच जिंदा व चार खोखा कारतूस तथा एक चाकू बरामद किया गया है। पुलिस टीम ने बताया कि ये आरोपी लंबे समय से अंतर्राज्यीय स्तर पर गौ तस्करी में सक्रिय थे और इनकी तलाश की जा रही थी।
इस सफल कार्रवाई से जिले में अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है और इनके आपराधिक नेटवर्क के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।